महराजगंज। सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरा कल्याण की मीरा ने अपने पति का शव दिलाने की मांग को लेकर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपी। पति की मौत का न्यायिक जांच की मांग की। परिवार के भरण पोषण व बच्चों की पढ़ाई के लिए पचास लाख मुआवजे की मांग की।
पिपरा कल्याण गांव की रहने वाली मीरा के मुताबिक उसके पति अजय कुमार दो माह पूर्व अहमद नगर महाराष्ट्र में रोजी-रोटी के लिए काम करने गए थे। बीते चार फरवरी की शाम करीब साढ़े छह बजे जखलौन पुलिस स्टेशन से उसके स्व. ससुर के छोटे भाई छोटेलाल के पास फोन आया कि आपके भतीजे अजय कुमार का शव जिरोन रेलवे स्टेशन से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर मिला है। शव की पहचान करायी गई। शव लेने के लिए जब परिजन 5 फरवरी को ललितपुर जिले के जखलौन पुलिस स्टेशन पहुंचे तो पुलिस शव की पहचान नहीं कराई, जबरिया पंचनामा की प्रक्रिया पूर्ण कराई गई।
पंचनामा पूर्ण होने के बाद मृतक के चाचा छोटेलाल ने अजय का शव देखने को कहा तो पुलिस ने कहा कि तुम्हारे भतीजे की बॉडी नेहरू नगर स्थित हाउस में रखी हुई है। वहां मर्चरी हाउस पहुंचा तो शव देखकर कहा कि वह उसके पति अजय का शव नहीं था। मर्चरी हाउस के स्टॉफ से मृतक अजय का शव मांगा तो उसने कहा यही अजय का शव है। इस दौरान सूरज नायक, राहुल आर्य, कन्हैया कुमार, पवन, बृजेन्द्र, संदीप सम्राट, विद्या, सोनू आदि ग्रामीण मौजूद रहे।