पत्नी का मायके से लौटने से इंकार, पति ने लगा ली फांसी

निचलौल। क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को पत्नी के मायके से न लौटने पर नाराज पति ने घर में फंदे से लटक कर जान देने की कोशिश की। युवक को लटकता देख पड़ोसियों ने उसे फंदे से नीचे उतारकर सीएचसी निचलौल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने युवक की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों से मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के बूढ़ाडीह निवासी प्रकाश भारती (29) की पत्नी कुछ दिनों पहले मायके गई थी। बुलाने के लिए प्रकाश ससुराल पहुंचा था। पत्नी मायके से प्रकाश के साथ घर लौटने के लिए तैयार नहीं हुई। ऐसे में प्रकाश नाराज होकर अकेले घर लौट आया।

कुछ देर तक प्रकाश मानसिक रूप से तनाव में रहा। प्रकाश आत्महत्या करने के लिए घर के अंदर कमरे में जाकर फंदे से लटक गया। घटना की सूचना मिलते ही पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव कन्नौजिया के अनुसार, पत्नी मायके से नहीं लौटी तो युवक फंदा से लटक गया था। युवक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।