महराजगंज। त्योहार में सामान खरीदने को कैश के लिए लोगों को एटीएम पर दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा। होली को लेकर 13 व 14 मार्च को जिलेभर के बैंक बंद रहेंगे। लेकिन एटीएम में कैश फुल रहेंगे। ऐसे में खाताधारकों को पैसे निकालने के लिए एक एटीएम से दूसरे एटीएम का चक्कर नहीं लगना पड़ेगा। सबसे बड़े बैंक एसबीआई को इस साल खाताधारकों की मांग को पूरा करने के लिए आरबीआई से करीब 80 करोड़ कैश मिले हैं। जिले के अन्य बैंकों ने भी खाताधारकों की मांग को देखते हुए अपने चेस्ट से पर्याप्त मात्रा में कैश मंगा लिया है।
करीब 33 लाख की आबादी वाले महराजगंज में लोगों को लेनदेन के लिए एसबीआई, पीएनबी, सेंट्रल बैंक, इंडियन बैंक, इंडियन ओबरसीज बैंक, इंडियन बैंक समेत 16 बैंक स्थापित हैं। बैंकों की छुट्टी में कैश के लिए खाताधारकों को कोई परेशानी न हो। इसके लिए बैंक के बगल में ही तत्काल लेनदेन के लिए एटीएम भी स्थापित किए गए हैं।
वैसे तो जनपद मुख्यालय पर बड़े से लेकर तमाम छोटे बैंकों ने भी खाताधारकों के हित को लेकर एटीएम स्थापित किया है। लेकिन त्योहार में छोटे बैंकों के एटीएम हमेशा खाताधारकों को दगा दे देता है। ऐसे में अधिकांश खाताधारक एसबीआई, एक्सिस व एचडीएफसी बैंक के एटीएम के भरोसे हो जाते हैं। इस बार की होली में भी ग्राहकों के हित को लेकर तीनों बैंकों के अधिकारियों ने अपने कर्मचारियों को एटीएम फुल रखने का निर्देश दिया है।
होली में कैश की मांग को देखते हुए एसबीआई बैंक ने इस बार खास तैयारी की है। ऐसे में खाताधारकों को कैश के लिए एटीएम पर दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा। बैंक 13 व 14 मार्च को दो दिन के लिए बंद रहेंगे। लेकिन एटीएम खुले रहेंगे। ऐसे में छुट्टी के दिन भी खाताधारक एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं।