महराजगंज। जिले के निचलौल क्षेत्र के डोमा धोबिनिया टोला में 5 अप्रैल को मामूली विवाद के चलते गोविंद राजभर (35) की पट्टीदारों ने लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल गोविंद को निचलौल सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल और फिर बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया। इलाज के दौरान गोविंद की मौत हो गई।
पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों—गणेश राजभर, सुरेश, रमेश और गोलू—को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मारपीट में प्रयुक्त दो बांस के फट्टे और एक बांस का डंडा भी बरामद किया है। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।