Maharajganj News : ट्रेड शो की रौनक से चमका महराजगंज, तीन दिन में 15 लाख की बिक्री
13-Oct-2025
Total Views |
महराजगंज। उद्योग विभाग द्वारा आयोजित महराजगंज ट्रेड शो सफलता के प्रतिमान गढ़ रहा है। ट्रेड शो न सिर्फ लोगों का ध्यान खींचने में बल्कि बिक्री में भी आगे है।
विभाग के मुताबिक तीन दिन में 15 लाख से अधिक मूल्य के उत्पादों की बिक्री हो चुकी है। जो शेष बचे दिनों को देखते हुए 50 लाख का आंकड़ा पाने की तरफ अग्रसर है।
सर्वाधिक बिक्री की बात करें तो अगरबत्ती, सुगंधित चावल, रेडीमेड व खादी वस्त्रों के साथ मिलेटस की है। मुख्यालय के जवार लाल नेहरू पीजी काॅलेज में आयोजित नौ दिवसीय ट्रेड शो और स्वदेशी प्रदर्शनी की इन दिनों पूरे जिले में धूम मची है।
सुबह आठ बजे से देर रात तक जुट रही भीड़ बता रही कि प्रदर्शनी में लोगों को स्थानीय उत्पाद लुभाने में सफल साबित हो रहे। दिन के समय जनपद के विभिन्न हिस्सों से युवा, बच्चों की भीड़ रहती है, तो देर रात तक मुख्यालय की आधी आबादी से ट्रेड शो गुलज़ार हो रहा है।