Maharajganj News : अब नहीं होगी गलती की टेंशन, 10वीं-12वीं के परीक्षार्थी 25 अक्टूबर तक करा सकेंगे आवेदन में सुधार
14-Oct-2025
Total Views |
महराजगंज। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 के अभ्यर्थियों के लिए सहूलियत बढ़ाई है। आवेदन पत्र में नाम या अन्य संशोधन कराने के लिए बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट खोल दी है, जिसपर 25 अक्टूबर तक स्कूल के यू-डायस कोड से लाॅगिन कर सुधार कराया जा सकता है।
जिले में 278 माध्यमिक स्कूलों का संचालन है जिसमें 29 राजकीय माध्यमिक स्कूल भी समाहित हैं। शामिल होने वाले अभ्यर्थी शैक्षिक विवरण त्रुटि में सुधार करा सकते हैं।
यूपीएमएसपीडाटईडीयूडाटइन पर स्कूल की लॉगिन से 10वीं-12वीं के परीक्षार्थी शैक्षिक विवरण जैसे विषय वर्ग, अभ्यर्थी नाम, माता-पिता नाम में वर्तनी त्रुटि और कक्षा-11 के पंजीकरण में अंकित हाईस्कूल का त्रुटिपूर्ण अनुक्रमांक संशोधित करा सकते हैं।