महराजगंज। शहर के एक विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा छह की छात्रा को बहला-फुसलाकर अपहरण के प्रयास का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने तत्काल प्रभाव से निचलौल थाना क्षेत्र के हरदी गांव निवासी आरोपित गुरु प्रसाद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। छात्रा को रास्ते में रोकने एवं उसे बहलाने का CCTV फुटेज भी प्राप्त हुआ है।
सदर कोतवाली के गांव निवासी पीड़ित छात्रा शहर के ही एक विद्यालय में कक्षा छह की छात्रा है और शहर के ही एक वार्ड में रूम लेकर अपने स्वजन संग रहती है। पीड़िता की मां का आरोप है, कि जब भी छात्रा स्कूल जाती थी, तो आरोपित रास्ते में उसे रोक कर अनायास ही कभी चाकलेट तो कभी रुपये देकर बहलाने का प्रयास करता था। बुधवार की सुबह जब छात्रा स्कूल जाने के लिए निकली, तो उक्त व्यक्ति ने उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर बहला-फुसलाकर ले जाने का प्रयास किया।
बच्ची ने सूझबूझ दिखाते हुए वहां से भागकर घर पहुंच कर अपनी मां को पूरी घटना की जानकारी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस टीम ने छानबीन करते हुए आरोपित की पहचान निचलौल थाना क्षेत्र के हरदी गांव निवासी गुरु प्रसाद के रूप में की। सदर कोतवाल निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।