Maharajganj News : फरेंदा में 11वीं की छात्रा बनी एक दिन की सीओ, संभाला पुलिस ऑफिस का चार्ज
17-Oct-2025
Total Views |
फरेंदा। मिशन शक्ति फेस 5.0 के तहत बुधवार को राजकीय कन्या इंटर काॅलेज आनंदनगर की 11वीं की छात्रा वंशिका एक दिन के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी बनीं। उन्हें सीओ अनिरुद्ध कुमार ने कुर्सी पर बैठाकर पदभार ग्रहण कराया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी का पद ग्रहण के बाद सीओ कार्यालय का निरीक्षण किया और फरियादियों की समस्याएं भी सुनी। पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि मिशन शक्ति फेस 5.0 का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना चलाई जा रही है।
इस प्रकार के आयोजन से छात्राओं में पुलिस व्यवस्था का प्रत्यक्ष अनुभव कराते हैं और उनमें आत्मविश्वास का संचार होता है। सीओ की कुर्सी पर बैठने के बाद वंशिका ने कहा कि महिला उत्पीड़न को रोकना व बालिकाओं की सुरक्षा पहली प्राथमिकता होगी।
प्रशासनिक क्षेत्र में जाकर समाज की सेवा करना लक्ष्य है। इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ. ज्योति सिंह, क्षमा सिंह, ध्रूव त्रिपाठी मौजूद रहे। इस दौरान कालिका प्रसाद, हरेंद्र कुमार गौड़, सदरे आलम, देवेंद्र यादव मौजूद रहे।