Maharajganj News : दीपों की रोशनी से सजा आईटीआई फरेंदा, रंगोली और दिया निर्माण में झलकी तकनीक संग परंपरा

    18-Oct-2025
Total Views |

विनय गुप्ता

फरेंदा। दीपों के पर्व दीपावली के शुभ अवसर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, फरेंदा, महाराजगंज में शुक्रवार को रंगोली एवं दिया निर्माण प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।

संस्थान परिसर इस अवसर पर दीपों, रंगों और विद्यार्थियों की उमंग से जगमगा उठा। सांस्कृतिक उत्साह और सृजनशीलता से भरपूर इस आयोजन ने विद्यार्थियों को अपनी कला, तकनीक और नवाचार के प्रदर्शन का उत्कृष्ट मंच प्रदान किया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रातःकालीन सत्र में हुई, जहाँ प्रशिक्षकों के निर्देशन में विद्यार्थियों को सात टीमों में बाँटा गया। प्रत्येक टीम ने अपनी कल्पना और रचनात्मकता से रंगोली, दीया, तथा सजावटी वस्तुएँ स्वयं तैयार कीं। सभी टीमों ने थीम आधारित डिज़ाइन प्रस्तुत किए — जिनमें “हर घर दीपमय बने”, “ऑपरेशन सिंदूर”, “स्वच्छता और ऊर्जा संरक्षण”, तथा “कौशल से आत्मनिर्भर भारत” जैसे संदेश प्रमुख रहे।

मुख्य रूप से उमंग, नेहा, संजू, विनिता, खुशी, किताबुन श्वेता, प्रिंस, अखिलेश, रिंकी, रीना, भोलेनाथ और सुचीत सहित सभी प्रशिक्षार्थियों ने अत्यंत उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों के हाथों से सजे दीये, प्राकृतिक रंगों से बनी रंगोलियाँ और स्वनिर्मित सजावटी सामग्री ने पूरे संस्थान को एक अलग ही चमक प्रदान की।

इस अवसर पर इलेक्ट्रिशियन ट्रेड के प्रशिक्षार्थियों ने होम ऑटोमेशन सिस्टम का लाइव प्रदर्शन कर तकनीकी नवाचार का परिचय दिया। इस प्रस्तुति में द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षार्थी शिवम, आयुष, क्यामुद्दीन, अमन और सिजाजुद्दीन ने अहम भूमिका निभाई।

इस तकनीकी मॉडल में विद्यार्थियों ने दिखाया कि किस प्रकार स्मार्ट उपकरणों के माध्यम से घरेलू विद्युत प्रणाली को मोबाइल और सेंसर द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है। इस प्रदर्शन को उपस्थित अतिथियों और प्रशिक्षकों ने विशेष रूप से सराहा।

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य विनय कुमार गुप्ता, एडमिन मनोज कुमार मल्ल, तथा प्रशिक्षकगण पवन चौधरी, मनोज कुमार रंजन, कुमारी संध्या, अश्वनी यादव एवं कौशल यादव सहित सभी स्टाफ उपस्थित रहे। सभी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और उनके कार्यों की प्रशंसा की।

प्रधानाचार्य विनय कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा —
“राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फरेंदा न केवल तकनीकी शिक्षा का केंद्र है, बल्कि यह रचनात्मकता, संस्कार और व्यक्तित्व विकास का संगम है। दीपावली का यह आयोजन विद्यार्थियों में सामूहिकता, अनुशासन और आत्मविश्वास को बढ़ाने का उत्कृष्ट माध्यम है। हमारे प्रशिक्षार्थियों की मेहनत और सृजनशीलता यह सिद्ध करती है कि आईटीआई के विद्यार्थी हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना सकते हैं।”
वहीं एडमिन मनोज कुमार मल्ल ने कहा —

“दीपावली का पर्व प्रकाश, नवाचार और प्रेरणा का प्रतीक है। आज के इस आयोजन ने साबित किया है कि हमारे विद्यार्थी तकनीक और परंपरा दोनों में समान रूप से दक्ष हैं। इस तरह के कार्यक्रम न केवल रचनात्मकता बढ़ाते हैं, बल्कि विद्यार्थियों को जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा भी देते हैं।”


सभी प्रशिक्षकों ने भी प्रतिभागियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में टीमवर्क, नेतृत्व और नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करते हैं।

कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई रंगोलियों और सजावटी वस्तुओं का अवलोकन किया गया और प्रोत्साहित किया गया। संपूर्ण परिसर दीयों की मृदुल ज्योति और रंगीन कलाकृतियों से आलोकित रहा।

अंत में प्रधानाचार्य, एडमिन एवं प्रशिक्षकों ने सभी प्रतिभागियों को दीपावली की शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।