Maharajganj News : 10,000 ई-व्हीकल पर बांटी करोड़ों की सब्सिडी, चार्जिंग स्टेशन का कुछ पता नहीं
20-Oct-2025
Total Views |
महराजगंज। जिले में तीन वर्ष में करीब 10 हजार ई-व्हीकल पर 23.76 करोड़ रुपये सब्सिडी मिली। लेकिन चार्जिंग स्टेशन की स्थापना न होने के कारण ये वाहन घरेलू बिजली के सहारे चार्ज हो रहे। जनपद में ई-व्हीकल की बात करें तो इनकी संख्या 10 हजार से अधिक है। 6804 ई-रिक्शा पर 15 हजार रुपये की दर से 10,20,60,000 रुपये की सब्सिडी दी गई।
इसी प्रकार 75 कारों को एक लाख की दर से 75 लाख, 1626 ई-बाइक पर 5 हजार की दर से 81,30,000 रुपये एवं 800 लोडर पर 1,20,00,000 की सब्सिडी दी गई।
सब्सिडी के चलते ईवी की संख्या तो बढ़ गई लेकिन इन्हें चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाने को लेकर उदासीनता बनी हुई है।
इन वाहनों को संचालक अपने घर घरेलू बिजली की मदद से चार्ज कर रहे। जबकि इन्हें चार्ज करने के लिए काॅमर्शियल बिजली का उपयोग होना है। लेकिन संख्या बढ़ाने के चक्कर में चार्ज स्टेशन स्थापना को पीछे रखा गया नतीजा कि नुकसान कहीं न कहीं से शासन को ही झेलनी पड़ रही। क्योंकि घरेलू बिजली से इनके चार्ज होने पर यूनिट तो बढ़कर आ रहा, लेकिन उन बढ़े यूनिटों का भुगतान घरेलू की दर से ही किए जाने के कारण नुकसान झेलना पड़ रहा।