Bollywood News : सिर्फ 19 साल की उम्र में इस एक्ट्रेस के साथ हुआ था ऐसा शर्मनाक हादसा की दहशत में आ गयी थी वो
27-Oct-2025
Total Views |
Bollywood News : बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसे लोग हैं जिन्हें कास्टिंग काउच जैसी बुरी घटना का सामना करना पड़ा है। लड़के और लड़कियां - दोनों ने ही ऐसे अनुभव झेले हैं। अब एक और एक्ट्रेस ने भी अपना दर्द साझा किया है।
यह एक्ट्रेस तब इंडस्ट्री में नई थीं, जब उनके साथ यह सब हुआ। उस डरावनी घटना को वह आज तक नहीं भूल पाई हैं। आज के समय में यह एक्ट्रेस इंटरनेट और फिल्म इंडस्ट्री दोनों में बहुत मशहूर हैं।
हम बात कर रहे हैं डॉली सिंह की। उन्होंने अपना करियर सोशल मीडिया से शुरू किया था और जल्दी ही उन्हें नाम और पहचान मिल गई। डॉली ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वह सिर्फ 19 साल की थीं, तब उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था।
उन्होंने बताया कि यह घटना दिल्ली में हुई थी। उस समय वह एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने की कोशिश कर रही थीं और एक कास्टिंग डायरेक्टर से मिलीं। शुरुआत में उनकी उससे सिर्फ फोन पर बात हुई, लेकिन उन्हें कुछ अजीब महसूस हुआ। फिर भी उन्होंने सोचा कि शायद उन्हें उनके टैलेंट की वजह से बुलाया गया है।
कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें एक प्रोड्यूसर से मिलने के लिए दिल्ली के एक 5 स्टार होटल में बुलाया। मीटिंग के बाद जब वे कार में बैठे, तो अचानक उस व्यक्ति ने डॉली को चूम लिया और उनकी शर्ट के अंदर हाथ डाल दिया।
यह देखकर डॉली हैरान और डरी रह गईं। उस समय वह केवल 19 साल की थीं, जबकि वह आदमी करीब 35-40 साल का था। डॉली ने हिम्मत दिखाते हुए उसे धक्का दिया और कहा कि उन्हें मेट्रो स्टेशन पर उतार दे। किसी तरह वह उस दिन वहां से बच निकलीं।