Maharajganj News : भौकाल दिखाना पड़ा भारी ! पुलिस बत्ती और हूटर लगाकर निकले युवक, थाने पहुंची गाड़ी

    27-Oct-2025
Total Views |

नौतनवा। चारपहिया गाड़ी में पुलिस बत्ती और हूटर लगाकर भौकाल दिखाना तीन युवकों को महंगा पड़ गया। शनिवार की रात क्षेत्र के रतनपुर चौराहा के पास से थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव एवं उपनिरीक्षक शेर बहादुर यादव ने चेकिंग के दौरान गाड़ी को तत्काल अपने कब्जे में लेकर सीज करते हुए तीनों युवकों का शांति भंग में चालान कर दिया।


जानकारी के मुताबिक, नौतनवा पुलिस शनिवार की रात भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के रतनपुर चौराहा पर वाहनों की रूटीन जांच कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को देख अपना भौकाल जमाने के लिए एक चारपहिया वाहन में सवार तीन युवक गाड़ी में लगी लाल-नीली कलर की पुलिस बत्ती और हूटर बजाते हुए तेजी से उनकी ओर आगे बढ़ने लगे।

पुलिसकर्मी भी गाड़ी देख किसी अधिकारी की होने की आशंका से सकते में आ गए हालांकि जब उन्होंने गाड़ी रोकी और उसमें सवार तीन युवकों को देखा तो वह भी आवक हो गए। पूछताछ में युवकों ने बत्ती और हूटर लगाने का कारण सिर्फ क्षेत्र में भौकाल दिखाना बताया। इसके बाद पुलिस ने युवकों को हिरासत में ले लिया। साथ ही वाहन को सीज कर दिया।

थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि पुलिस बत्ती एवं हूटर लगी चारपहिया को सीज कर उसमें सवार मनीष यादव निवासी देवघट्टी थाना बरगदवा एवं अमरनाथ व शोएब खान निवासी कोहरगड्डी थाना परसामलिक को शांति भंग की धारा में चालान कर दिया गया।