Maharajganj News : ठेले पर भूजा बेचने वाले मजिबुल्लाह पर टूटा मनबढ़ों का कहर, मारपीट कर किया घायल

    27-Oct-2025
Total Views |

ठूठीबारी। ठेले को धक्का देने से दुकानदार ने जब मना किया तो मनबढ़ों ने भूजा बेचने वाले को मारपीट कर घायल कर दिया। इस पर पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

डीगही निवासी जुबैदा खातून ने बताया कि पति ठेले पर मटर भूजा बेच कर परिवार की परिवरिश करते हैं। 18 अक्तूबर को पति मजिबुल्लाह डीगही गांव में ही स्थित धर्मशाला के पास ठेले पर भूजा मटर बेच रहे थे, उसी दौरान ग्रामवासी विपुल चौरसिया ने ठेले के करीब खडे कुछ बच्चों को धक्का देकर ठेले से टकरा दिया जब पति ने कहा कि क्यों बच्चों को धक्का देकर ठेले से टकरा रहे हो तो नाराज होकर विपुल चौरसिया, रिजवान व शिव ने पति को गाली देते हुए मारपीटा।


ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने बताया की आरोपी विपुल चौरसिया, रिजवान, शिव के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।