Maharjganj News : PhonePe से भुगतान, नकद की जिद और फिर चाय वाले के साथ जो हुआ...
28-Oct-2025
Total Views |
फरेंदा। क्षेत्र के भैया फरेंदा चौराहे पर सोमवार की सुबह करीब 9:30 बजे एक चाय की दुकान पर रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया। ग्राहक ने दुकानदार पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फरेंदा बुजुर्ग भैया फरेंदा निवासी संतोष मद्धेशिया (40) चौराहे पर चायपान की दुकान का संचालन करते हैं। सोमवार को 9:30 बजे बजे के करीब पुरंदरपुर क्षेत्र के सूरपार नर्सरी निवासी सर्वेश आया और फोन पे पर पैसा भेज कर जबरदस्ती नकद की मांग करने लगा।
इसी बात को लेकर दोनों के बीच वाद-विवाद होने लगा। इसी दौरान सर्वेश ने दुकान पर रखा तराजू उठा कर संतोष के सिर पर कई वार कर दिया। हमले से संतोष गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना परिजनों को मिली तो तत्काल मौके पर पहुंच कर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले गए। स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार पाठक ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।