Gorakhpur News : एक दूसरे का पकड़ा हाथ और कूद गए ट्रेन के सामने, आखिर क्या थी वजह
28-Oct-2025
Total Views |
पिपराइच। गोरखपुर के पिपराइच रेलवे स्टेशन पर सोमवार देर शाम प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। युवक की पहचान नगर पंचायत के विश्वकर्मा कुमार (22) और युवती की दिव्या (18) के रूप में हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों काफी देर तक प्लेटफाॅर्म पर बातचीत करते रहे और ट्रेन आते ही एक-दूसरे का हाथ पकड़कर रेलवे लाइन पर कूद गए। विश्वकर्मा कुमार हैदराबाद में कारपेंटर था और दिवाली पर घर आया था। वहीं, दिव्या कपड़े की एक दुकान में काम करती थी। दोनों में एक साल से नजदीकियां थीं।
पुलिस के मुताबिक सोमवार को दुकान से निकलने के बाद दिव्या ने विश्वकर्मा को फोन कर मिलने के लिए बुलाया था। बात करते हुए दोनों पिपराइच रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और हमसफर एक्सप्रेस के आगे छलांग लगा दी।
स्टेशन मास्टर उमेश चंद्र झा की सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने शवों को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। इस बीच मौके पर मिले मोबाइल के जरिये युवक-युवती की पहचान कर परिजनों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे प्रेमी युगल के परिजनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।
दिव्या की मां ने विश्वकर्मा पर बेटी से छेड़खानी का आरोप लगाया। जीआरपी के एसआई दिग्वविजय सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।