Maharajganj News : रेलवे स्टेशन के पीछे छिपा था खतरा, झोले में चाकू रखकर घूम रहा था युवक

    31-Oct-2025
Total Views |

फरेंदा। आनंदनगर रेलवे स्टेशन के पीछे बुधवार शाम एक युवक झोले में चाकू रखकर घूम रहा था। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने उसे चाकू के साथ पकड़ कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया।


थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार पाठक ने बताया कि बुधवार की सायं सूचना मिली कि एक युवक झोले में चाकू रखकर लोगों को धमकी दे रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और मौके पर पहुंच कर युवक की तलाश में जुट गई। कुछ देर में युवक कूड़ा डंपिग यार्ड के बगल में छिपा मिला। तलाशी में उसके पास चाकू बरामद हुआ।

पूछताछ में युवक ने अपना नाम जुनैद अहमद निवासी परसाबेनी बताया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर न्यायालय में चालान कर दिया।