Maharajganj News : गुप्त शिकायत के बाद हड़कंप ! बिना रजिस्ट्रेशन चल रहा अस्पताल रातों रात सील
01-Nov-2025
Total Views |
महराजगंज। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा के निर्देश पर प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चौक बाजार स्थित एक निजी अस्पताल पर छापा मार कार्रवाई की है। छापा में अस्पताल बिना पंजीकरण के संचालित होता मिला। जिसके बाद उसे तत्काल सील कर दिया गया।
शुक्रवार को एसडीएम सदर जितेंद्र कुमार, एसीएमओ व निजी अस्पतालों के नोडल अधिकारी डॉ. वीरेंद्र कुमार आर्या ने संयुक्त रूप से अस्पताल का निरीक्षण किया। जांच के दौरान पाया गया कि निजी क्लिनिक के भीतर एक मेडिकल स्टोर भी संचालित हो रहा था।
जब एसीएमओ ने संचालक से रजिस्ट्रेशन और क्लिनिक संचालन से संबंधित कागजात मांगे तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। अवैध संचालन की पुष्टि होने पर प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तत्काल अस्पताल को सील कर दिया। मौके पर कुछ दवाएं भी बरामद की गई। जिनके संबंध में औषधि निरीक्षक को पत्र भेजकर आगे की कार्रवाई के निर्देश दिया।
एसीएमओ डॉ. वीरेंद्र कुमार आर्या ने बताया कि यह कार्रवाई मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज शिकायत के आधार पर की गई। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि चौक बाजार में निजी अस्पताल का संचालन हो रहा हैं और बिना अनुमति इलाज एवं दवा बिक्री का कार्य कर रहे हैं। शिकायत की पुष्टि के लिए टीम गठित कर जांच कराई गई जिसमें आरोप सही पाया गया।