Maharajganj News : त्योहारों में जिसने की ड्यूटी, उसे मिलेगा इनाम, प्रशासन ने बनाई 15 की सूची

    01-Nov-2025
Total Views |

महराजगंज।
धनतेरस-दीपावली व छठ पूजा में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए परिवहन निगम ने चालक व परिचालकों की छुट्टियां रद्द कर प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने का अवसर दिया था। अब विभाग ऐसे चालक-परिचालकों की सूची तैयार करने में जुट गया है।

महराजगंज डिपो के आकलन में 15 चालक-परिचालक प्रोत्साहन राशि के दायरे में मिले हैं। लांग रूट के कर्मियों की रिपोर्ट तैयार होने के बाद विभाग लोकल रूट के चालक-परिचालकों के आकलन में जुट गया है।


शुरुआती चरण में लखनऊ-कानपुर-दिल्ली, वाराणसी और प्रयाग रूट के 15 चालक-परिचालकों ने प्रतिदिन 300 किमी यात्रा की शर्त पूरी की है। एआरएम सर्वजीत वर्मा ने बताया कि महराजगंज डिपो ने 18 से 30 अक्तूबर तक चालक, परिचालक, वर्कशाप कर्मियों को बिना छुट्टी लिए कार्य करने पर प्रोत्साहन योजना प्रभावी की थी।

लंबे रास्तों के 15 चालक-परिचालकों का योजना के तहत चयन किया गया है। अब लोकल रूट व वर्कशाप कर्मियों की रिपोर्ट तैयार की जा रही है।