Maharajganj News : नाबालिग बहन रहस्यमयी तरीके से गायब, दो पर किडनैपिंग का केस दर्ज
01-Nov-2025
Total Views |
मिठौरा। सिंदुरिया थाना क्षेत्र के एक ग्राम सभा निवासी युवक ने दो लोगों पर अपनी नाबालिग बहन को भगाने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस अपहरण का केस दर्ज कर कार्यवाही में जुटी है।
नाबालिग किशोरी के भाई ने तहरीर में बताया कि मेरी बहन (16) को 29 अक्टूबर को शाम करीब पांच बजे कोठीभार थानाक्षेत्र के एक ग्राम सभा निवासी दो लोग बहला-फुसलाकर भगा ले गए हैं। उक्त लोग शिकायतकर्ता के गांव की ही एक महिला के यहां रिश्तेदारी में आते-जाते थे।
पूछताछ करने पर महिला के घर वालों ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। थाना प्रभारी सिंदुरिया राजकुमार सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर रोहित गुप्त व मुकेश ग्राम शितलापुर, थाना कोठीभार और गांव की ही बबिता देवी के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।