Maharajganj News : पंचायत चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई ! 64 हज़ार संदिग्ध मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब
13-Nov-2025
Total Views |
महराजगंज। जिले में पंचायत चुनाव से पहले मतदाता सूची का सफाई अभियान चल रहा है। निर्वाचन आयोग के साफ्टवेयर से 3 लाख 74 हजार 194 संभावित डुप्लीकेट मतदाता चिह्नित किए गए हैं।
ऐसे मतदाताओं का जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार शर्मा के निर्देश पर युद्ध स्तर पर सत्यापन किया जा रहा है। अभी तक सत्यापन में 64 हजार 296 संदिग्ध मतदाताओं के नाम वोटरलिस्ट से हटाए जा चुके हैं। अभी भी 1 लाख 17 हजार 944 मतदाताओं का सत्यापन होना है।
इनमें जो मतदाता वैध मिलेंगे, उनका नाम वोटरलिस्ट से नहीं हटाया जाएगा। संदिग्ध मतदाताओं का नाम सूची से हटाया जा रहा है।
जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय विकास) के डुप्लीकेट वोटर रिपोर्ट के अनुसार जिले के 882 ग्राम पंचायतों में कुल 3 लाख 74 हजार 194 मतदाता डुप्लीकेट वोटर के रूप में चिह्नित हुए हैं। इनका सत्यापन किया जा रहा है। बुधवार सुबह 10.40 बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक 64 हजार 296 डुप्लीकेट मतदाताओं का नाम डिलीट किया जा चुका है।
रिपोर्ट के अनुसार सत्यापन के दौरान संभावित 3 लाख 74 हजार 194 डुप्लीकेट मतदाताओं में अभी तक 1 लाख 91 हजार 58 वैलिड मतदाता मिले हैं। 896 मतदाताओं के खिलाफ पहले ही एक्शन लिया जा चुका है। 1 लाख 17 हजार 944 डुप्लीकेट मतदाताओं का सत्यापन किया जा रहा है। इसके लिए ब्लाक स्तर पर टीम लगाई गई है।
सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर डुप्लीकेट मतदाताओं में वैलिड मिलने वालों को छोड़ संदिग्ध मतदाताओं का नाम डिलीट किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी हर दिन समीक्षा कर रहे हैं। जिले में पांच लाख बढ़ सकते हैं मतदाता पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य चल रहा है।
हर वैध मतदाता का नाम केवल एक ही स्थान पर दर्ज रहे, इसके लिए संभावित 3 लाख 74 हजार 194 डुप्लीकेट मतदाताओं का सत्यापन कराया जा रहा है। इसमें से अब तक 1 लाख 91 हजार 68 वैध मतदाता पाए गए हैं। सत्यापन के बाद 64 हजार 296 नाम सूची से हटाए जा चुके हैं। शेष 1 लाख 17 हजार 944 मतदाताओं का सत्यापन युद्ध स्तर पर जारी है।