Maharajganj News : रातों रात कसा शिकंजा ! महराजगंज में SP-DSP की छापेमारी, परली जलने पर कंबाइन हार्वेस्टर सीज
14-Nov-2025
Total Views |
महराजगंज। जिले में पराली जलाने की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक स्वयं ग्रामीण क्षेत्रों का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान अगया गांव में बिना एसएमएस डिवाइस लगी एक कंबाइन हार्वेस्टर को नियमों के उल्लंघन पर मौके पर ही सीज कर दिया गया।
अधिकारियों ने जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का निरीक्षण कर फसल अवशेष प्रबंधन की वास्तविक स्थिति का आकलन किया। जिलाधिकारी ने तहसीलदारों और राजस्व अधिकारियों को विशेष टीमें बनाकर लगातार निगरानी करने और पराली जलाने वालों के विरुद्ध बिना किसी ढिलाई के कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि पराली जलाना पूरी तरह गैरकानूनी है। ऐसा करने वाले दोषियों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और दंडात्मक कार्रवाई तय होगी।
ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे के दौरान अधिकारियों ने किसानों को पराली जलाने के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने समझाया कि इससे न केवल वायु प्रदूषण बढ़ता है, बल्कि मिट्टी की उपजाऊ क्षमता भी कम होती है।
किसानों को पराली प्रबंधन के वैकल्पिक उपाय अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। इनमें मल्चर, हैप्पी सीडर, रीपर-बाइंडर जैसी मशीनों का उपयोग, जैविक खाद तैयार करना और पशुओं के चारे के रूप में पराली का उपयोग शामिल है।
जिलाधिकारी ने गांववासियों से अपील की कि वे अतिरिक्त पराली को स्थानीय गौशालाओं को दान करें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पराली के परिवहन की व्यवस्था प्रशासन स्वयं करेगा, ताकि किसानों को कोई आर्थिक या तकनीकी कठिनाई न हो।
अधिकारियों की इस सक्रिय पहल का ग्रामीणों ने स्वागत किया और पराली न जलाने का आश्वासन दिया। प्रशासन ने भी साफ कहा है कि जागरूकता और कड़ाई—दोनों के माध्यम से जिले को पराली प्रदूषण से मुक्त किया जाएगा।