Maharajganj News : दो दिन से सोनौली बॉर्डर पर पंजाब पुलिस का डेरा ! ये है वजह

    15-Nov-2025
Total Views |

सोनौली। भारत नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर पर बीते दो दिनों से एक युवती की तलाश में पंजाब की पुलिस डेरा डाले हुए है। बताया गया है कि पंजाब से एक युवती घर से भाग कर नेपाल के लिए निकली है। लड़की के लोकेशन के आधार पर पंजाब पुलिस उसकी तलाश में सीमा पर पहुंची है।

बताया गया है कि युवती नेपाल भागने की फिराक में है या नेपाल में चली गई है। इसकी लोकेशन पंजाब पुलिस ट्रेस करने में लगी है।


चर्चा है कि गुरुवार की रात को कुछ पुलिस कर्मी सारे वर्दी में सोनौली कस्टम कार्यालय और पुलिस चौकी के बीच किसी की तलाश में पहुंचे और गाड़ी की जांच कर रहे हैं। पुलिस कर्मी पंजाब के बताए जा रहे हैं।

पुलिसकर्मियों को एक युवती की तलाश है और उसकी लोकेशन सीमावर्ती क्षेत्र में दिख रही है। चौकी प्रभारी सोनौली नवनीत नागर ने बताया कि किसी युवती की तलाश में पंजाब की पुलिस आई है।