Maharajganj News : फरेंदा आईटीआई में इस अवसर पर हुआ धमाकेदार मुकाबला, किसने जीती इवेंट में बाजी ?

    16-Nov-2025
Total Views |

महराजगंज।
बाल दिवस से प्रेरित होकर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, फरेंदा, महाराजगंज में युवा मोटिवेशन कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशिक्षार्थियों में उत्साह, प्रतिस्पर्धात्मकता, नेतृत्व क्षमता एवं सकारात्मक सोच को प्रोत्साहित करना था।

इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता, लंबी कूद, ऊँची कूद, म्यूज़िकल चेयर, खो-खो तथा वॉलीबॉल सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विशेष उल्लेखनीय है कि इन सभी प्रतियोगिताओं का प्रस्ताव स्वयं प्रशिक्षार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया था।


मुख्य रेफरी प्रशिक्षार्थी गणेश के नेतृत्व में कार्यक्रम की सभी गतिविधियाँ व्यवस्थित एवं उत्साहपूर्वक प्रारंभ हुईं। पुरुष वर्ग में लंबी कूद एवं ऊँची कूद में शक्ति ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। खो-खो प्रतियोगिता में सूचित की टीम विजयी रही, जबकि वॉलीबॉल में शिवम वर्मा के नेतृत्व वाली टीम ने शानदार जीत दर्ज की।

महिला वर्ग में लंबी कूद में कुमारी पिंका, खो-खो में ज्योति पटेल तथा म्यूज़िकल चेयर प्रतियोगिता में विनीता ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन पर प्रधानाचार्य, एडमिन तथा सभी प्रशिक्षकों ने विजेताओं एवं प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन प्रशिक्षार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम में सभी विभागों के प्रशिक्षार्थियों ने सक्रिय रूप से सहभागिता की और उत्कृष्ट अनुशासन व टीम वर्क का परिचय दिया।