Maharajganj News : फ़ास्ट फ़ूड के स्टाल पर देर रात हंगामा, इतनी सी बात पर हुई मारपीट

    17-Nov-2025
Total Views |

कोल्हुई।
स्थानीय उपनगर कोल्हुई बाजार स्थित एक फास्ट फूड की दुकान पर देर रात अचानक हंगामा मच गया। पैसे के लेन-देन को लेकर कुछ युवकों ने दुकानदार से मारपीट कर लिया।

जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात रात कुछ युवक अविनाश गिरी की दुकान पर खाने के बाद पैसा देने को लेकर उलझ गए। देखते ही देखते युवक दुकानदार से मारपीट करने लगे।


घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को देख आरोपित युवक मौके से भाग निकले। कस्बा इंचार्ज राजीव सिंह ने बताया कि दुकानदार अविनाश गिरी ने तहरीर दी। मामले की जांच की जा रही है।