Maharajganj News : रात की दबिश और काली स्कार्पियो ! ज़रा सी चूक और चौकी प्रभारी निलंबित

    18-Nov-2025
Total Views |

महराजगंज। रात्रिकालीन चेकिंग के प्रति लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने नगर चौकी प्रभारी मनोज गुप्ता को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई तब की गई जब पुलिस अधीक्षक की ओर से दिए गए विशेष चेकिंग संबंधी निर्देशों की अनदेखी करने की बात सामने आई।

रविवार देर रात करीब 10 बजे एक काले रंग की स्कार्पियो राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए महराजगंज के सक्सेना चौक की ओर बढ़ रही थी। पुलिस अधीक्षक ने गाड़ी को रोककर चेक करने के लिए तत्काल पुलिस टीम को सूचना दी थी।


टीम ने हाईवे पर वाहन को रोक भी लिया लेकिन इस दौरान नगर चौकी प्रभारी मनोज गुप्ता चौकी से अनुपस्थित पाए गए। उनकी गैरमौजूदगी को लेकर जांच की गई तो पता चला कि वह भोजन करने के लिए चौकी से बाहर गए थे।

पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने बताया कि जिले में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक प्रभावी चेकिंग के स्पष्ट निर्देश जारी किए गए थे। इसके बावजूद नगर चौकी क्षेत्र में निर्धारित समय पर न तो चेकिंग की जा रही थी और न ही जिम्मेदार अधिकारी अपने स्थान पर मौजूद थे।

घटना की पुष्टि होने पर इसे कर्तव्य में गंभीर लापरवाही माना गया।