Maharajganj News : खाद गोदाम में अचानक हंगामा, वीडियो बना रहे युवक को मारा-पीटा
02-Nov-2025
Total Views |
मिठौरा। क्षेत्र के ग्राम सभा बरोहिया चौराहा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक के साथ कुछ लोग मारपीट करते हुए दिख रहे हैं। मामले में पीड़ित की तहरीर पर निचलौल पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता धर्मेंद्र कुमार कसौधन निवासी हरदी थाना निचलौल ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह बरोहिया चौराहा स्थित एक खाद की दुकान पर गया था। उसने देखा कि उक्त दुकान पर दर्जनों गाड़ियों में खाद लादी जा रही थीं। वह रोड की दूसरी तरफ से गाड़ियों में खाद लादने का वीडियो बनाने लगा। जानकारी होने पर दुकान मालिक ने युवक पर हमला कर दिया।
उसके साथ के दो-तीन अन्य लोगों ने भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। प्रभारी निरीक्षक निचलौल अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि तहरीर के अनुसार परशुराम, राधिका व एक अज्ञात निवासी बरोहिया के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।