Maharajganj News : दिल्ली ब्लास्ट का अब तक है असर, सोनौली बॉर्डर पर बना 'सुरक्षा का किला'

    20-Nov-2025
Total Views |

सोनौली। दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद भारत–नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा सोनौली पर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह हाई अलर्ट मोड पर हैं। बुधवार को भी संभावित सुरक्षा खतरे को देखते हुए सीमा पर पुलिस, एसएसबी और इमिग्रेशन विभाग ने जांच प्रक्रिया को और कड़ा कर दिया है। सोनौली बॉर्डर से भारत में प्रवेश करने वाले हर यात्री व वाहन की सघन चेकिंग की जा रही है।


सीमा पर तैनात जवानों को अतिरिक्त सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। खासकर नेपाल से आने वाले यात्रियों, संदिग्ध व्यक्तियों और बिना दस्तावेज वाले लोगों की गहन तलाशी ली जा रही है। इससे आवाजाही थोड़ी धीमी हुई है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि सुरक्षा कड़ी की गई है।

इंस्पेक्टर अरुण पांडेय ने बताया कि दिल्ली ब्लास्ट के बाद सोनौली सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया गया है और किसी भी तरह की सुरक्षा चूक न हो, इसके लिए सभी एजेंसियां संयुक्त रूप से काम कर रही हैं। उन्होंने लोगों से जांच में सहयोग की अपील भी की।