Maharajganj News : पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंची किशोरी ने नाली में दिया बच्चे को जन्म, फिर उसकी माँ ने जो किया...
21-Nov-2025
Total Views |
महराजगंज। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में गुरुवार को तड़के करीब तीन बजे पेट दर्द की शिकायत लेकर आई किशोरी सिंदुरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की 15 वर्षीय किशोरी ने टॉयलेट में ही एक नवजात को जन्म दे दिया।
उसकी मां ने नवजात को अस्पताल परिसर से सटे ट्रामा सेंटर के सामने वाली नाली में फेंक दिया। आसपास मौजूद लोगों ने महिला को ऐसा करते देख लिया, जिससे बच्ची को वहां से उठाकर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। सदर कोतवाली और सिंदुरिया थाना पुलिस संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रही है। मां-बेटी मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, किशोरी अपनी मां के साथ रात में पेट में तेज दर्द की शिकायत लेकर जिला अस्पताल पहुंची थी। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे दर्द निवारक इंजेक्शन लगाया और आराम करने को कहा। कुछ देर बाद किशोरी ने बाथरूम जाने की इजाजत मांगी।
शौचालय में पहुंचते ही उसने एक बच्चे को जन्म दे दिया। प्रसव के बाद किशोरी बाहर आई तो मां को इसकी भनक लग गई। मां ने तुरंत नवजात को झोले में रखा और चुपके से अस्पताल परिसर से बाहर ले जाकर नाली में फेंकने की कोशिश की।
आसपास मौजूद लोगों ने महिला को झोला नाली की ओर ले जाते देख लिया। जैसे ही झोले से बच्चे की रोने की आवाज आई, लोगों ने महिला से झोला छीनकर नवजात को बाहर निकाला और कलक्ट्रेट पुलिस चौकी को घटना की सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात को एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया, उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। चिकित्सकों के अनुसार बच्चे की स्थिति बेहद नाजुक है और सांस लेने में उसे गंभीर परेशानी हो रही है।
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. एके द्विवेदी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस को अवगत करा दिया गया था। सदर कोतवाली और सिंदुरिया थाना पुलिस संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रही है। किशोरी और उसकी मां से पूछताछ की जा रही है लेकिन दोनों चुप्पी साधे हुए हैं। सिंदुरिया थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।