Maharajganj News : अयोध्या ध्वजारोहण से पहले ख़ुफ़िया अलर्ट ! नेपाल सीमा पर चौकसी चरम पर

    22-Nov-2025
Total Views |

महराजगंज। अयोध्या में 25 नवंबर को प्रस्तावित ध्वजारोहण समारोह और दिल्ली विस्फोट के बाद भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था हाई अलर्ट पर पहुँच गयी हैं, सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं।

सोनौली बॉर्डर सहित महराजगंज के सभी मार्गों पर एसएसबी, पुलिस, इमिग्रेशन व कस्टम की संयुक्त टीम कड़ी चेकिंग कर रही है। सीमा पार से आने वाले हर नागरिक की गहन तलाशी व पहचान जांच के बाद ही भारत में प्रवेश दिया जा रहा है।


मुख्य मार्गों के साथ-साथ पगडंडियों पर भी लगातार गश्त की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोकने के लिए चौबीसों घंटे मुस्तैदी बरती जा रही है।