Maharajganj News : हॉस्पिटल के टॉयलेट में किशोरी ने दिया था बच्चे को जन्म, उसे इस स्थिति में पहुँचाने वाला आरोपी पहुंचा जेल

    22-Nov-2025
Total Views |

मिठौरा। जिला अस्पताल के टॉयलेट में नवजात को जन्म देने वाली 15 साल की किशोरी के मामले में उसकी मां की तहरीर पर घुघली थाना क्षेत्र के युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है। गुरुवार को किशोरी तड़के तीन बजे जिला अस्पताल में पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंची थी।

शुक्रवार को मामले में सिंदुरिया थाने की पुलिस ने किशोरी की मां की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार, जिला अस्पताल की इमरजेंसी में
गुरुवार को सुबह करीब तीन बजे पेट दर्द की शिकायत लेकर अपनी मां के साथ किशोरी आई थी। इंजेक्शन लगने के बाद किशोरी टॉयलेट में गई और एक नवजात को जन्म दिया।


उसकी मां ने नवजात को अस्पताल परिसर से सटे ट्रामा सेंटर के सामने वाली नाली में फेंक दिया। आसपास मौजूद लोगों ने महिला को ऐसा करते देख लिया। उनकी सतर्कता से नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया गया। नवजात की हालात में सुधार है लेकिन वह अभी भी अस्पताल में ही है।

तहरीर के मुताबिक, ननिहाल में आने-जाने के दौरान किशोरी आरोपी युवक के संपर्क में आ गई। छिप-छिप कर दोनों का मिलना-जुलना लगा रहा। आरोप है कि इसी दौरान युवक ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया।

परिजनों को इस रिश्ते की भनक तक नहीं लग सकी। तबीयत खराब होने पर किशोरी ने मां को पेट में पल रहे नवजात के होने की बात बतायी थी। किसी तरह परिजन नवजात को ठिकाने लगाने वाले ही थे कि पोल खुल गई।

थाना प्रभारी सिंदुरिया राजकुमार सिंह ने बताया कि किशोरी की मां की तहरीर पर आरोपी करन (निवासी घुघुली ग्राम पकड़ी सिसवा) के खिलाफ प्राथमिकी की दर्ज कर उसका चालान कर दिया गया है।