Maharajganj News : कस्तूरबा की बेटियों को बड़ी सौगात ! अब हर महीने सीधे खाते में आएगा ये पैसा

    23-Nov-2025
Total Views |

महराजगंज। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की पंजीकृत बालिकाओं के लिए अब एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। बालिकाओं को अब हर माह डीबीटी से स्टेशनरी व यूनिफॉर्म का भत्ता दिया जाएगा। पहले सत्र समाप्ति के दौरान इसका भुगतान दिया जाता था।


जनपद में 1300 बालिकाएं आवासीय बालिका विद्यालय में पंजीकृत हैं। कस्तूरबा की छात्राओं को उत्कृष्ट शिक्षा के साथ सुरक्षित प्रवास देने के लिए कई उपाय किए गए हैं।

नामांकित छात्राओं को 100 रुपये स्टेशनरी भत्ता व 600 रुपये यूनिफॉर्म मेंटेंस व सफाई इत्यादि के लिए दिया जाता है। अब तक यह राशि एक साथ बेटियों को दी जाती थी, लेकिन अब आगामी सत्र से प्रति माह इसका भुगतान बेटियों के खाते में डीबीटी से दिया जाएगा।