Maharajganj News : पानी शुरू ! लेकिन सड़क पर मंडरा रहा खतरा खोदाई के गड्ढे ने बढ़ाई शहरवालों की टेंशन

    23-Nov-2025
Total Views |

महराजगंज। शहर में शनिवार को शुद्ध पेय जल आपूर्ति बहाल हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली लेकिन राहत के साथ नयी परेशानी भी सामने आ गयी। खोदाई के बाद गड्ढे को भरा नहीं गया है इस वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। कार्यदायी संस्था को गड्ढा भरवाने के लिए नगर पालिका प्रशासन की ओर से कहा गया है।

नगर पालिका के सदर कोतवाली के सामने से बांसपार रोड है। बांसपार बैजौली, नटवा, नेता सुरहुरवा और मटिहनिया सहित दो दर्जन से अधिक गांवों के लिए यह मुख्य सड़क है। इतना ही नहीं इसी रोड पर नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है।


यहां पर ओपीडी के साथ प्रसव केंद्र होने की वजह से हर रोज मरीजों और गर्भवती महिलाओं की भीड़ होती है। बावजूद इसके कार्यदायी संस्था गड्ढे भरने को लेकर गंभीर नहीं है।

शनिवार की सुबह नगर पालिका के ईओ आलोक कुमार मौके पर पहुंचे। इस दाैरान उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्था को गडढा भरने के लिए निर्देश दिया गया है।