Sports News : मिनी स्टेडियम में गूंजा जीत का जयकारा ! कुश्ती-जूडो में नन्हे चैंपियंस का जलवा
24-Nov-2025
Total Views |
फरेंदा। युवा कल्याण विभाग विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कॉलेज के मिनी स्टेडियम में हुआ। विधायक प्रतिनिधि विनय तिवारी ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार व मेडल देकर प्रतियोगिता का समापन किया।
प्रतियोगिता के सब जूनियर बालिका वर्ग कुश्ती 40 किग्रा में रोशनी ने मुस्कान को हरा कर विजेता का खिताब हासिल कर लिया। 43 किग्रा में निकिता ने नंदनी को हराया। 46 किग्रा कुश्ती में राधा सहानी, अन्नू व अनामिका प्रथम स्थान पर रहीं। जूडो प्रतियोगिता सब जूनियर में हिमांशु यादव, शालिक प्रसाद ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
जूनियर वर्ग में अभिषेक सहानी, अविनाश ने गोल्ड मेडल हासिल किया। सभी विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि ने मेडल देकर सम्मानित किया।
समापन पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अपार प्रतिभाएं है। इस दौरान क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्रा, खेल प्रशिक्षक प्रदुम्न सिंह, शैलेंष पांडेय, बलराम यादव, अजय सोनी, श्रवण वर्मा, सुधीर कुमार, मारकंडेय आदि मौजूद रहे।