Maharajganj News : रंग लाया दो साल से टूटी पाइपलाइन से परेशान व्यापारियों का अनोखा विरोध, अब शुरू हुई मरम्मत

    25-Nov-2025
Total Views |

नौतनवा। कस्बे के मुख्य मार्ग स्थित जयहिंद चौराहे पर पिछले दो वर्षों से टूटी पड़ी पाइपलाइन और उखड़ी सड़क से परेशान व्यापारियों का आक्रोश आखिरकार रंग लाया। दुर्दशा झेल रहे व्यापारियों ने 18 नवंबर को खुद सड़क की मरम्मत की। इसके बाद सोमवार को जिम्मेदारों मरम्मत कार्य शुरू करा दिया है।


व्यापारी धर्मेंद्र सिंह, मृत्युंजय सिंह, मोहित अहमद, यूसुफ शेख, अहमद, अजीत अग्रहरि, सरदार अनमोल सिंह, बबलू खान आदि लोगों का कहना है कि इससे पहले भी कई बार मरम्मत हुआ लेकिन ठोस समाधान न होने से दूसरे ही दिन स्थिति जस की तस हो गई।

अधिशासी अधिकारी संदीप कुमार सरोज का कहना है कि टूटी पाइप लाइन की मरम्मत शुरू करा दिया गया है। कुछ सामान यहां नहीं मिलने की वजह से उसे मंगाने में थोड़ा समय लगा।