Maharajganj News : क्लिनिक की दीवारों के पीछे मौत का सौदा ! सात महीने की गर्भवती युवती की दर्दनाक मौत का खुला राज़

    26-Nov-2025
Total Views |

निचलौल। निजी क्लिनिक के नाम पर चल रहे खतरनाक खेल का सच एक बार फिर सामने आ गया है। शहर के यादव चौराहा स्थित एक निजी क्लिनिक पर 24 नवंबर को सात महीने की गर्भवती युवती का इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस मृत युवती के मां की तहरीर पर गिरफ्तार प्रेमी और क्लिनिक के डॉक्टर सहित तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लिया।

इसके बाद मंगलवार को पुलिस गिरफ्तार प्रेमी के खिलाफ आगे की कार्रवाई करते हुए चालान कर दी। वही वारदात के बाद से फरार डॉक्टर सहित एक अन्य आरोपी की तलाश में जुट गई है।

कोठीभार थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि 20 वर्षीय बेटी की काफी दिनों से जान पहचान युवक श्याम निवासी खेसरारी भरकटिया से थी।


ऐसे में युवक श्याम उनके घर भी अक्सर आता जाता रहता था। 23 नवंबर को वह बड़ी बेटी के साथ गांव में ही मजदूरी करने गई थी। इसी बीच युवक श्याम मौका पाकर बेटी को बहला फुसलाकर निचलौल शहर के यादव चौरये स्थित गुप्ता क्लिनिक पर लेकर चला गया।

गुप्ता क्लिनिक के डॉक्टर की ओर से बेटी की जांच की गई। उसके बाद बताया गया कि वह करीब सात महीने की गर्भवती है। ऐसे में श्याम ने डॉक्टर और क्लिनिक के कर्मी से मिलकर बेटी का गलत तरीके से गर्भपात कराया गया। इस बीच बेटी की मौत हो गई। उन्हें पता चला है कि बेटी का गर्भपात करने वाला डॉक्टर के पास कोई डॉक्टर की डिग्री नहीं है।

थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा के अनुसार मामले में मृत युवती के मां की तहरीर पर प्रेमी श्याम निवासी निवासी खेसरारी भरकटिया थाना कोठीभार और गुप्ता क्लिनिक के डॉ. उदित गुप्ता के साथ ही सहयोगी कर्मी शिल्पा विश्वकर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

आरोपी श्याम के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर चालान कर दिया गया है जबकि फरार डॉ. उदित गुप्ता और एक अन्य कर्मी शिल्पा विश्वकर्मा की तलाश की जा रही है। जल्द हो उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मुंह में कपड़ा ठूस कराया जा रहा था गर्भपात : बगैर डिग्री के डॉक्टर क्लिनिक के आड़ में गर्भपात कराने से लेकर प्रसव कराने का भी जिम्मा उठा लेते थे। युवती के मौत के तत्काल बाद गिरफ्तार प्रेमी श्याम ने रोंगटे खड़ा कर देने वाली बात कही।

श्याम ने बताया कि प्रेमिका गर्भपात कराने के बजाय तत्काल शादी करना चाहती थी। लेकिन शादी से पहले गर्भवती होने पर समाज में लोकलाज और करतूत को छुपाने के लिए वह किसी तरह गांव से काफी दूर क्लिनिक पर पहुंचा। जहां पर प्रेमिका को झांसे में लेकर पहले दवा खिलाया।