Smriti Mandhana Wedding : स्मृति मंधाना के पिता की तबियत अब ठीक ! क्या अब होगी शादी ?
26-Nov-2025
Total Views |
Smriti Mandhana Wedding : भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक डायरेक्टर पलाश मुच्छल की शादी फिलहाल कई कारणों से टल गई। सबसे पहले शादी के एक दिन पहले ही क्रिकेटर के पिता श्रीनिवास मंधाना की अचानक तबीयत बिगड़ी थी और बाद में पलाश मुच्छल भी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती हो गए थे। लेकिन अब कुछ ऐसा सामने आ रहा है जो कि दोनों परिवारो को राहत देने वाला है।
खबरे हैं कि क्रिकेटर के होम टाउन सांगली में भर्ती उनके पिता फिलहाल अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। देखने वाली बात होगी कि उनकी शादी को लेकर अब क्या अपडेट सामने आएगी।
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि स्मृति के पिता अब पूरी तरह से ठीक हैं और खतरे की अब कोई बात नहीं है। इस खबर के सामने आने के बाद फैमिली खुश है लेकिन सवाल वही है कि क्या पलाश भी ठीक हैं? शादी रुकने के बाद कई तरह की दूसरी अफवाहें भी मार्केट में हैं।
स्मृति मंधाना के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने पिता को लेकर खुद बातचीत की है। उन्होने बताया, "सुबह जब स्मृति के पिता नाश्ता कर रहे थे, तब उनकी तबीयत बिगड़ गई। हमने थोड़ा इंतज़ार किया, सोचा कि वह ठीक हो जाएँगे। लेकिन जब हालत और बिगड़ गई, तो हमने एम्बुलेंस बुलाई और उन्हें अस्पताल ले गए, जहाँ उनकी निगरानी की जा रही है।" बता दें कि किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि खुशी के इस मौके पर इतना बड़ा झटका दोनों परिवारों को लगने वाला है।
ये शादी रुकी तो कई तरह की बातें सोशल मीडिया पर चल रही है। कुछ चैट्स के स्क्रीनशॉट तक वायरल हो रहे हैं। आरोप लगाया था कि पलाश मुच्छल ने स्मृति को शादी के एक रात पहले ही चीट किया और वो किसी और महिला के साथ पाए गए। हालांकि इसको लेकर किसी तरह का आधिकारिक दावा नहीं किया गया है।