UP News : एक दिन पहले हुआ था बच्चा, अब एनआईसीयू से गायब ! मचा हड़कंप
27-Nov-2025
Total Views |
UP News : कुशीनगर के मेडिकल कॉलेज से एक ऐसी घटना सामने आयी है जिसने पुलिस प्रशासन और मेडिकल कॉलेज दोनों को हिला कर रख दिया है। मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू वार्ड से एक दिन के बच्चे के गायब होने का मामला सामने आया है। मंगलवार को नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के बलकुड़िया गांव के मनिया छापर टोला निवासी रीना पत्नी प्रदीप चौधरी ने सामान्य प्रसव के बाद बच्चे को जन्म दिया था।
शाम करीब पौने सात बजे सांस लेने में तकलीफ की बात कह कर स्टाफ नर्स ने उसे एसएनसीयू वार्ड में भर्ती किया था। उसके बाद से बच्चा गायब है। इस मामले में बच्चे के पिता की तहरीर पर बुधवार देर रात पुलिस ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरके शाही, सीएमएस डॉ. दिलीप कुमार, ड्यूटी प्रभारी डॉ. रितेश सिंह समेत नौ पर केस दर्ज कर लिया।
एएसपी ने जांच के लिए सीओ पडरौना को निर्देश दिए हैं। प्राथमिक जांच में पुलिस ने बच्चे के लापता होने में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही पाई है। मनिया छापर टोला निवासी रीना को प्रसव पीड़ा होने पर मंगलवार को मेडिकल कॉलेज के एमसीएच विंग में संचालित महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
नार्मल प्रसव के बाद उसने बेटे को जन्म दिया। कुछ देर बाद स्टाफ नर्स आई और नवजात को सांस लेने में तकलीफ बताते हुए एसएनसीयू वार्ड में भेज दिया। बुधवार सुबह करीब नौ बजे रीना का पति प्रदीप एसएनसीयू में बच्चे के पास गया तो वहां बच्चा नहीं मिला।
'जाओ दूध लेकर आओ' स्टाफ नर्स से पूछा तो उसने कहा कि बच्चा इसी में होगा, मिल जाएगा। जाओ दूध लेकर आओ। दोपहर करीब 12 बजे जब वह दोबारा गया वार्ड के बाहर तैनात गार्ड ने उसे अंदर जाने से रोक दिया। आधे घंटे इंतजार के बाद भी जब अंदर जाने से रोका गया तो प्रदीप जबरन अंदर चला गया।
बच्चा तब भी नहीं था। हालांकि बीएचटी और रजिस्टर में उसके भर्ती होने की एंट्री थी। इसके बाद स्टाफ नर्स पर बच्चे को गायब करने का आरोप लगाते हुए उसने हंगामा शुरू कर दिया। प्राचार्य से भी शिकायत की और पुलिस को भी सूचना दी।
स्टाफ नर्स व अन्य से पूछताछ देर शाम एएसपी सिद्धार्थ वर्मा और पडरौना सीओ मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। स्टाफ नर्स व अन्य से पूछताछ की। एसएनसीयू वार्ड में तैनात स्टाफ नर्सों ने बच्चा बदल जाने की आशंका जताई पर जांच पड़ताल में इसका कोई सबूत नहीं मिला।
इन पर दर्ज हुआ केस एसपी केशव कुमार ने बताया कि बुधवार देर रात नवजात के पिता प्रदीप की तहरीर पर प्राचार्य, सीएमएस और ड्यूटी प्रभारी के अलावा नर्स इंदू सिंह, स्नेहा मौर्य, जूली, उिर्मला, अनारकली एवं गार्ड धर्मेंद्र सिंह पर केस दर्ज कर लिया गया है।
एसएनसीयू से नवजात के गायब होने की शिकायत मिली है। सीएमस की ओर से पुलिस को तहरीर दिया गया है। पुलिस जांच कर रही है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से तीन सदस्यी टीम जांच के लिए गठित की गई है। आखिर कहा से लापरवाही हुई है। सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी निकलवाया जाएगा।