Maharajganj News : ऊपर से दौड़ेगी ट्रेन! महराजगंज में रिकॉर्ड ऊंचाई पर नई रेल लाइन का निर्माण शुरू

    27-Nov-2025
Total Views |

महराजगंज। आनंदनगर-घुघली मार्ग से महराजगंज तक बनने वाली नई रेल लाइन अब धरातल पर बनना शुरू हो गई है। यह नई रेल लाइन जिले के दो छोर से गुजरे ट्रैक की तुलना में साढ़े पांच मीटर ऊंची बनाई जाएगी। ट्रैक पर जहां सड़क मार्ग पड़ेंगे, वहां अंडरपास बनाए जाएंगे।

इससे अंडरपास में बरसात के दिनों जलजमाव की समस्या नहीं होगी। सड़क यातायात सुचारू रूप से चलता रहेगा। घुघली से आनंदनगर होते हुए महराजगंज तक बनने वाली नई रेल लाइन का निर्माण अब धरातल पर शुरू हो गया है। परियोजना में कुल 53 गांवों से होकर ट्रैक गुजरेगा। इस प्रोजेक्ट के लिए रेलवे को 958.27 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है। निर्माण दो चरणों में हो रहा है।


पहले चरण में घुघली से महराजगंज महुअवा तक नई रेल लाइन बनाई जाएगी। दूसरे चरण में महराजगंज से आनंदनगर तक ट्रैक बनाया जाएगा। सबसे खास बात यह है कि नई रेल लाइन ऊंचाई पर डिजाइन की गई है। कप्तानगंज-घुघली-सिसवा-नरकटियागंज व गोरखपुर-आनंदनगर-नौतनवा रेल लाइन की तुलना में यह ट्रैक सड़क की सतह से करीब साढ़े पांच मीटर ऊंचा बनाया जाएगा।

पहले चरण में रामपुर बल्डीहा व पिपरदेउरा के पास ब्रिज पिलर्स बनाए जा रहे हैं। इस नए रेल लाइन पर कहीं भी समपार फाटक नहीं होगा। पांच गांव में भूमि अधिग्रहण के लिए 20 ई का प्रकाशन: नई रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। पांच गांव में भूमि अधिग्रहण के लिए 20 ई गजट नोटिफिकेशन की तैयारी पूरी हो चुकी है।

अंतिम तीन गांवों के लिए 20 ए का गजट नोटिफिकेशन हो चुका है। कुल 194 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। अभी तक साढ़े चार अरब से अधिक मुआवजा का वितरण हो चुका है।