Maharajganj News : निलंबन के बाद भी आदेशों की अनदेखी! प्रधानाध्यापिका के फैसले से स्कूल में मचा हड़कंप
27-Nov-2025
Total Views |
पनियरा। वार्ड नंबर 11 में स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापिका को एमडीएम की रकम में हेराफेरी करने के आरोप में 12 नवम्बर को विभाग ने निलंबित करके दूसरे विद्यालय पर अटैच कर दिया था। लेकिन प्रधानाध्यापिका विभाग के आदेश को दरकिनार करते हुए विभाग में मेडिकल लीव भेज दिया। विभाग ने इसे अस्वीकृत कर दिया। इसके बावजूद इसके वह स्वयं के निर्णय पर अड़ी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, प्रधानाध्यापिका ने निलंबित होने के बावजूद वित्तीय चार्ज को किसी को नहीं दिया है। इस वजह से विद्यालय में मिड डे मिल बनाने में असुविधा हो रही है। खण्ड शिक्षा अधिकारी शिव कुमार ने बताया कि सभासद की शिकायत पर उनके विरुद्ध विभागीय जांच हुई थी।
जांच के बाद उन्हें निलंबित करते हुए दूसरे विद्यालय में अटैच कर दिया गया है। प्रधानाध्यापिका ने मेडिकल की अर्जी भेजी है लेकिन उसे स्वीकार नहीं किया गया। विभाग से आगे जो निर्णय लिया जाएगा उसका अनुपालन कराऊंगा। उल्लेखनीय है कि वार्ड 11 गांधीनगर के सभासद संजय कुमार की शिकायत के अनुसार वह दो अप्रैल 2024 से मीनू के अनुसार मिड डे मील बनवा रहे हैं।
जो भी एमडीएम की राशि शासन से आती है, उन्हें पूरी नहीं मिलती है। प्रधानाध्यापिका सरिता ने बताया कि इतना ही आता है। मार्च 2025 तक जो भी भुगतान उन्हें मिला है, वह चेक के जरिए मिला है और अप्रैल 2025 का भुगतान 7,140 नकद दिया गया है।