Maharajganj News : बच्चों के झगड़े के बाद हुई खौफनाक हिंसा ! पिता-बेटा घायल
27-Nov-2025
Total Views |
ठूठीबारी। बच्चों के बीच विवाद को लेकर उलाहना लेकर गए एक व्यक्ति को मनबढ़ों ने मारपीट कर घायल कर दिया। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चटिया, टोला मोहम्मदपुर निवासी महरूनिशां ने बताया कि 22 नवंबर की रात करीब 8 बजे बच्चों के विवाद को लेकर मेरे पति अलाउद्दीन ग्रामवासी मुसाफिर के घर जाकर पूछताछ करने गए।
इस से नाराज होकर बशीर, मुसाफिर, शाहिद और मुसाफिर के लड़के (नाम अज्ञात) ने गोलबंद होकर गाली देते हुए पंच और धारदार हथियार से मारा पीटा। मेरे पति अलाउद्दीन सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही बेहोश हो गए। मेरे पटीदार शाकिर बीच-बचाव करने गए तो मनबढ़ों ने उन्हें भी लाठी-डंडे व पंच से सिर एवं पूरे शरीर को निशाना बनाकर मारा पीटा।
शाकिर के भी सिर, हाथ व पीठ पर काफी चोटें आई हैं। ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने बताया की महरुन्निसा की तहरीर पर बशीर, मुशाफिर, शाहिद और मुशाफिर के लड़के के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।