CM Yogi Visit Maharajganj : सीएम योगी का महराजगंज दौरा, जोगिया ग्राम में 40 मिनट के लिए सुरक्षा का महा-अलर्ट!

    29-Nov-2025
Total Views |

महराजगंज। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को घुघली क्षेत्र के जोगिया गांव में 40 मिनट रहेंगे। उनके दौरे को देखते हुए सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं।

एनएसजी कमांडो समेत करीब बीस सुरक्षा कर्मियों की टीम जोगिया पहुंच गई है। जिला प्रशासन के अनुसार कार्यक्रम का पूरा प्रोटोकॉल जारी हो चुका है। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री दोपहर 3 बजे हेलीकॉप्टर से गुरु गोरक्षनाथ पीजी कॉलेज जोगिया स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे।


यहां से वह कॉलेज परिसर में स्थापित प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद पूर्व चेयरमैन वीरेंद्र सिंह के आवास पहुंचकर पारिवारिक मांगलिक समारोह में शामिल होंगे। करीब 40 मिनट के प्रवास के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपराह्न 3.40 बजे गोरखपुर के लिए रवाना होंगे, जहां वह गीडा के 36वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।

प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण और हेलीपैड क्षेत्र की निगरानी के लिए सभी विभागों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। डीएम संतोष कुमार शर्मा व एसपी सोमेंद्र मीना कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सभी व्यवस्था को चाक चौबंद रखने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी व पीएसी जवानों को ड्यूटी को लेकर एसपी व एएसपी ब्रीफिंग कर चुके हैं।