Maharajganj News : एक्शन मोड ऑन : अब जिले में मिली अवैध क्लिनिक, मेडिकल स्टोर और पैथोलॉजी, तो खैर नहीं !

    03-Nov-2025
Total Views |

महराजगंज
। जिले में अवैध रूप से संचालित हो रहे मेडिकल स्टोर, पैथोलॉजी सेंटर और झोलाछाप चिकित्सकों पर अब बड़े एक्सशन की तैयारी शुरू हो गई है। नोडल अधिकारी (प्राइवेट अस्पताल एवं झोलाछाप) डॉ. वीरेंद्र कुमार आर्या ने रविवार को घुघुली और पुरैना क्षेत्र में स्थित पैथोलॉजी सेंटरों का औचक निरीक्षण किया।


उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान कई अनियमितता मिलीं। वहीं कुछ सेंटर नियमों के अनुसार संचालित पाए गए। पहले घुघली क्षेत्र के पैथोलॉजी सेंटरों का जायजा लिया गया। अधिकांश केंद्रों पर आवश्यक कागजात और रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र मिले। एक पैथोलॉजी बंद मिला।

स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि यह सेंटर सामान्य दिनों में खुला रहता है लेकिन दो दिनों से बंद है। पुरैना चौराहा स्थित पैथोलॉजी का निरीक्षण किया। यहां किसी भी पैथोलॉजी या मेडिकल स्टोर पर बोर्ड नहीं लगा था, जिससे स्पष्ट नहीं हो पा रहा था कि किस नाम से सेंटर संचालित है। जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा।