Maharajganj News : गिरहिया में रहस्यमयी मौत, 32 साल का नौजवान मिला मृत, वजह अब भी नहीं पता
05-Nov-2025
Total Views |
निचलौल। थाना क्षेत्र के गांव गिरहिया मंगलवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस युवक के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा के अनुसार, गिरहिया निवासी गुड्डू चौधरी (32) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ऐसे में मृत युवक गुड्डू चौधरी के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह साफ हो सकेगी।
गाँव में तरह तरह कि चर्चाएं है और सभी मौत की असली वजह जानने के लिए बेचैन हैं। पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी हुई है।