Katrina Kaif Baby Boy : कैटरीना कैफ ने सुनाई खुशखबरी ! कौशल परिवार ने बेबी बॉय को किया वेलकम
07-Nov-2025
Total Views |
Katrina Kaif Baby Boy : आख़िरकार फैंस का इंतज़ार ख़त्म हुआ। कैटरीना कैफ मां बन गई हैं। कौशल फैमिली में खुशियों ने दस्तक दी है। जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था। तो बता दें कि हाल ही में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने यह ऐलान किया है कि नन्हा मेहमान दस्तक दे चुका है।
बता दें कि कैटरीना कैफ ने बेबी बॉय को जन्म दिया है। खबरों की मानें तो तड़के सुबह ही कैटरीना की डिलीवरी हुई है।
विक्की कैट ने किया पहला पोस्ट हाल ही में कपल ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने हमारे घर में खुशियों ने दस्तक दी है। बहुत सारे प्यार और आशीर्वाद के साथ हम अपने नन्हे मुन्ने बेटे का स्वागत करते हैं।
7 नवंबर 2025। सितारों ने जमकर दीं बधाइयां आपको बता दें कि कैटरीना और विक्की के इस पोस्ट पर सितारों और फैन्स के कमेंट्स की लंबी लाइन लग गई है। जहां अर्जुन कपूर ने हार्ट इमोजी बनाकर बधाई दी है। वहीं प्रियंका चोपड़ा ने लिखा- बहुत खुशी हुई है बहुत बधाई आप दोनों को। बता दें कि सोनम कपूर, आयुष्मान खुराना, अनिल कपूर, करीना कपूर, पत्रलेखा, रकुल प्रीत कौर समेत तमाम सितारों ने कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को माता पिता बनने की बधाई दी है।