Maharajganj News : स्कूल में DJ और बर्थडे पार्टी ! वायरल वीडियो से मचा हड़कंप, शिक्षक को नोटिस

    07-Nov-2025
Total Views |

निचलौल। ब्लॉक क्षेत्र के गांव चरभरिया स्थित कंपोजिट विद्यालय का एक मिनट 12 सेकेंड का एक वीडियो दो नवंबर को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इतना ही नहीं मामले में ग्रामीण की ओर से ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कराई गई थी।

वायरल वीडियो की जांच में पता चला कि गांव के कुछ बच्चों ने रसोइया से चाबी लेकर विद्यालय के अंदर डीजे लगाकर जन्मदिन पार्टी मनाई थी। मामले में विभाग की ओर से जिम्मेदार शिक्षक को नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई है।


कंपोजिट विद्यालय के वायरल वीडियो के मामले में कुछ भी न बोलने से जिम्मेदार भी बच रहे हैं। फोन करने पर कई जिम्मेदारों का फोन रिसीव नहीं हुआ। बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय ने बताया कि निचलौल क्षेत्र के गांव चरभरिया स्थित कंपोजिट विद्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जांच-पड़ताल कराकर शिक्षक से आख्या मांगी गई थी।

गुरुवार को विद्यालय में तैनात शिक्षक की ओर से प्रस्तुत आख्या के मुताबिक विद्यालय में तैनात शिक्षक वहां पर निवास करने के साथ ही बच्चों को पढ़ाते हैं। शिक्षक का आचरण काफी अच्छा है। जिस दिन शिक्षक छुट्टी पर विद्यालय से घर चले गए थे। उसी दिन गांव के कुछ बच्चे विद्यालय के रसोइया से चाबी लेकर विद्यालय में डीजे बजाकर जन्मदिन पार्टी मनाया था।

जांच-पड़ताल में अश्लील गाना चलाने का मामला सामने नहीं आया है। फिलहाल विद्यालय में तैनात जिम्मेदार शिक्षक को कार्यालय की ओर से नोटिस जारी की गई है। नोटिस में उक्त शिक्षक को चेतावनी दी गई है कि आने वाले दिनों में इस तरह के हरकत होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने वाले शख्स राजन कुमार निवासी चरभरिया ने विभागीय जिम्मेदारों पर विद्यालय में तैनात शिक्षक की हरकत पर पर्दा डालने का आरोप लगाया है।