Maharajganj News : ख़ुशी बदली मातम में ! ऑपरेशन से डिलीवरी के तुरंत बाद महिला की मौत, क्या है वजह
07-Nov-2025
Total Views |
महराजगंज। जिले के सिसवा कस्बे में शुक्रवार की सुबह कबीर नगर स्थित एक निजी अस्पताल में महिला की प्रसव के दौरान मौत होने से सनसनी फ़ैल गयी। यह घटना वार्ड नंबर 15, कबीर नगर स्थित एक निजी अस्पताल की है। महिला की पहचान बबली (35 वर्ष), पत्नी अनिल चौहान, निवासी ग्रामसभा परसिया, विकास खंड सिसवा के रूप में हुई है।
परिजनों के मुताबिक गुरुवार देर रात करीब 12 बजे बबली को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में चिकित्सकों ने ऑपरेशन के माध्यम से बच्चे का जन्म कराया, लेकिन इसके तुरंत बाद बबली की हालत बिगड़ने लगी और उसे भारी रक्तस्राव होने लगा।
मृतका की ननद पुष्पा चौहान ने बताया कि जब बबली की हालत बिगड़ने लगी, तो अस्पताल संचालक ने आनन-फानन में एम्बुलेंस मंगाई और उसे मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर रेफर कर दिया। लेकिन मेडिकल कॉलेज पहुंचते ही अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ फरार हो गए। परिजनों का आरोप है कि बबली की मौत पहले ही निजी अस्पताल में हो चुकी थी, लेकिन प्रबंधन ने अपनी लापरवाही छिपाने के लिए उन्हें गोरखपुर भेज दिया ताकि जिम्मेदारी से बचा जा सके।
शुक्रवार सुबह मृतका के परिजन शव को लेकर वापस उसी अस्पताल पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। देखते ही देखते स्थानीय लोग भी मौके पर जुट गए, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया।
सूचना मिलने पर कोठीभार थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को शांत कराकर शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।
थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दे दी गई है। विभागीय अधिकारियों को जांच के लिए बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि, “परिजनों से लिखित तहरीर मिलने के बाद अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”