Maharajganj News : रात के अँधेरे में इसकी तस्करी का खेल ! ग्रामीणों ने पकड़ीं यूरिया गाड़ियां, पहुंचे अधिकारी

    07-Nov-2025
Total Views |

महराजगंज।
जनपद के बृजमनगंज ब्लॉक स्थित बहादुरी बाजार की सहकारी समिति के गोदाम से यूरिया खाद की तस्करी का प्रयास किया जा रहा था, जिसे ग्रामीणों ने नाकाम कर दिया। गुरुवार रात करीब 11 बजे गोदाम से ट्रैक्टर-ट्रॉली पर यूरिया लादी जा रही थीं। इसकी भनक ग्रामीणों को लग गयी। देखते ही देखते गाँव वाले मौके पर जुट गए और ट्रेक्टर को रोक लिया।

इस घटना की जानकारी मिलने पर उपजिलाधिकारी फरेंदा के निर्देश पर तहसीलदार वरिष्ठ शर्मा और कोल्हुई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।


जानकारी के अनुसार, रात 11 बजे सहकारी समिति के सचिव राजेश यादव गोदाम की सभी लाइटें बंद कर यूरिया खाद को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लदवा रहे थे। आसपास के लोगों को कुछ हलचल सुनाई दी, जिस पर वे गोदाम के पास पहुंचे। ट्रैक्टर-ट्रॉली पर खाद लदते देख दर्जनों ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और उन्होंने उसे रोक लिया।

मौके पर मौजूद स्थानीय निवासियों अब्दुल अव्वल, प्रेमचंद्र चौधरी, भाजपा नेता राघवेंद्र सिंह उर्फ नन्हे और प्रधान रमेश सिंह ने बताया कि सचिव राजेश यादव रात के अंधेरे में गोदाम से खाद तस्करों को बेचकर बाहर भेजने की कोशिश कर रहे थे। ट्रैक्टर पर खाद की बोरियां लादकर भेजी जा रही थीं, तभी उन्हें रोका गया।




सहकारी समिति के सचिव राजेश यादव ने अपनी सफाई में कहा कि गोदाम में 700 बोरियां यूरिया खाद रखी हुई थीं, जिनमें से 50 बोरियां एक किसान को भेजी जा रही थीं।

तहसीलदार वरिष्ठ शर्मा ने सचिव राजेश यादव से पूछताछ की, लेकिन वे रात में गोदाम खोलने और खाद भेजने का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद, तहसीलदार ने सचिव से कारण बताओ नोटिस लेकर देर रात करीब 12 बजे गोदाम को सील कर दिया। मामले की आगे जांच की जाएगी और जांच के बाद नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना के बाद ग्रामीणों में सहकारी समिति की कार्यप्रणाली को लेकर आक्रोश व्याप्त है और लोग पारदर्शिता से खाद वितरण की मांग कर रहे हैं।