Maharajganj News : रात के अँधेरे में कौन बेच रहा था खाद ? किसानों के हंगामे के बाद खुला राज़
08-Nov-2025
Total Views |
कोल्हुई। साधन सहकारी समिति बहादुरी बाजार में गुरुवार की रात को एक ट्राली पर डीएपी व यूरिया खाद मिली। सुबह में पांच किसानों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर ट्राली पर लदी खाद को अपना बताया।
मामले में एआर कोऑपरेटिव सुनील कुमार गुप्ता ने समिति के सचिव राजेश कुमार यादव को तय समय-सीमा के विरुद्ध रात में खाद बेचने के मामले में निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात को बहादुरी बाजार स्थित साधन सहकारी समिति परिसर में एक ट्रैक्टर-ट्राली पर डीएपी और यूरिया की बोरियां लदी मिली। आसपास के ग्रामीणों को जब इस बात की भनक लगी कि समिति सचिव की ओर से रात में खाद की बिक्री की जा रही है, तो वे मौके पर एकत्र होकर हंगामा करने लगे।
मामले की जानकारी मिलते ही तहसीलदार फरेंदा वशिष्ठ कुमार वर्मा और थाना प्रभारी कोल्हुई अखिलेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर-ट्राली सहित खाद को थाने में खड़ा करवा दिया।