Gorakhpur News : किश्त जमा करने के नाम पर बोलेरो पिकअप लेकर फरार ! न पैसा दिया न गाड़ी लौटाई, धमकी अलग से
08-Nov-2025
Total Views |
Gorakhpur News : गोरखपुर जिले के पीपीगंज थाना क्षेत्र के मखनहों टोला झगरहों निवासी रामसजन ने दो लोगों पर गाड़ी लेकर किस्त न जमा करने और धमकी देने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित रामसजन के अनुसार उसके पास बोलेरो पिकअप है। गाड़ी की किश्तें न जमा होने पर महिंद्रा फाइनेंस ने बीते 12 अगस्त को गाड़ी खींचकर गीडा स्थित इंडियन गैस गोदाम में खड़ी कर दी थी। बाद में रामसजन ने 24 जून को बकाया किश्तें जमा कर अपनी गाड़ी रिलीज करवा ली।
इसके बाद शैलेश तिवारी निवासी धनहा नायक और अभय उपाध्याय निवासी रामपुर उपाध्याय ने रामसजन से कहा कि वे गाड़ी चलवाने का काम करते हैं और यदि आप गाड़ी दें तो उसकी किश्त वे जमा करेंगे और हर महीने 10 हजार रुपये देंगे।
आर्थिक स्थिति को देखते हुए रामसजन ने सहमति दे दी। आरोप है कि दोनों लोग गाड़ी लेकर चले गए लेकिन न तो कोई किश्त जमा की और न ही तय रकम दी। जब रामसजन ने पूछताछ की तो उन्होंने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी कि न तो गाड़ी लौटाएंगे और न ही किश्त भरेंगे।
थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी शैलेश तिवारी व अभय उपाध्याय के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।