Maharajganj News : 25 हज़ार का सिरमौर पुलिस के हत्थे चढ़ा ! लूट और हत्या का आरोपी हरिओम चौहान गिरफ्तार

    08-Nov-2025
Total Views |

भिटौली। भिटौली पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनामी अपराधी हरिओम चौहान निवासी अहिरौली थाना अहिरौली, जनपद कुशीनगर को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त पर कई जनपदों में लूट, हत्या और गैंगस्टर एक्ट सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

इनामी अपराधी हरिओम चौहान को पुलिस ने कुशीनगर जनपद के बकुलहा इलाके से गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध थाना कोल्हुई, पुरंदरपुर महराजगंज, पिपराइच व गोरखपुर के कई थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।


थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि हरिओम चौहान अपने गिरोह के साथ ट्रेलर लूट की वारदातों को अंजाम देता था। गिरोह की गतिविधियों के चलते पुलिस ने उस पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। लंबे समय से फरार चल रहे अभियुक्त की तलाश में कई टीमें लगाई गई थीं।

शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अभियुक्त को गैंगस्टर के तहत न्यायालय में चालान कर दिया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।